बिहार:- सीतामढ़ी में एक बैंक कर्मी का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। मामला जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया बाजार की है। जहां एक कमरे में उनका शव फंखे से लटका पाया गया। मृतक की पहचान जिले के पुपरी निवासी गोनू आनंद के रूप में की गई है, जो किराए के मकान में रह रहे थे। घटना की सूचना के बाद स्थानीय बैरगनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
इधर, मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना के बाद परिजन घटना स्थल के लिए निकल चुके है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गोनू स्टेट बैंक बैरगनिया में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। प्रतिदिन दिन की तरह वह बैंक से अपने डेरा लौट थे। इसके बाद गुरुवार दोपहर में उनका शव बरामद किया गया है। सुबह 11 बजे तक गेट नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद देखा गया तो पता चला कि उसकी शव फंखे से लटका हुआ है।
फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही है। वहीं, परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। वैसे परिजन अभी आ रहे हैं। उनसे बात करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, अगल-बगल में पूछताछ चल रही है।