उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी में हुई आईटीबीपी बस दुर्घटना में घायल चंपावत निवासी सूबेदार मेजर की जम्मू में श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के देवीधुरा पखोटी निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल (50) आईटीबीपी की चौथी बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। वे हादसे के दौरान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर थे। अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद चंदनवाड़ी से पहलगाम जाते समय उनकी बस बीती 16 अगस्त को खाई में गिर गई थी।
वहीं सीएम धामी ने ट्वीट कर सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया, सीएम ने लिखा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में घायल हुए देवीधुरा (चम्पावत) निवासी जी का सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल उपचार के दौरान निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।