ओएनजीसी चौक हादसे के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई, नियमों के खिलाफ चलने वाले वाहन जब्त

ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बाद पुलिस चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान नियमों के विरुद्ध वाहन दौड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही हुड़दंग मचाने वाले कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया गया। यही नहीं होटल में शराब पीने और पिलाने वालों का भी पुलिस ने चालान किया। रात के समय दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 60 लोगों के वाहनों को सीज किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि तनिष्ठ रेस्टोरेंट शास्त्री नगर में शराब पिलाई जा रही है।

इस दौरान पुलिस ने छापा मारा तो होटल स्वामी फूल सिंह निवासी सारथी विहार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही वहां बैठकर शराब पी रहे 12 लोगों के चालान किए गए। इनमें विश्वनाथ, लोकेश, संजय बिष्ट, ऋतिक गुसाईं, कमल गुसाईं निवासी चंडीगढ़, हीरा सिंह, अभिनय, राहुल, मनोज, राजेश और शिव मंगल आदि शामिल हैं।

एक बाइक पर पांच सवार, बाइक सीज

पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक बाइक पर पांच लोग सवार थे। पुलिस ने बाइक के नंबर पर जांच की तो उसे राजपुर थाने लाया गया। मामले में पुलिस ने बाइक सवार अयान निवासी जलालाबाद, शामली यूपी, कासिफ निवासी रुड़की, शाकिब निवासी जलालाबाद, शामली यूपी, गुलफाम निवासी गुजरहेड़ी मुजफ्फनरनगर यूपी और नौशाद निवासी मंडी मुजफ्फरनगर यूपी के चालान किए। बाइक को सीज कर दिया गया है।

सड़क पर हुड़दंग कर रहे चार गिरफ्तार, वाहन सीज

गुच्चूपानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और हुड़दंग कर रहे चार युवकों पुलिस ने पकड़ लिया। युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। प्रियांशु निवासी करनाल, यश राणा निवासी करनाल, कुणाल निवासी मुजफ्फरनगर यूपी और सम्राट निवासी सहारनपुर यूपी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

वाहन चलाने वाले 250 के चालान

पुलिस ने देर रात वाहनों की चेकिंग में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इस दौरान 250 से अधिक वाहनों के चालान किए गए, जबकि 60 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने रात में सामान डिलिवर करने वाली कंपनी के वाहनों को भी चेक किया। इस दौरान कई वाहनों के चालान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *