उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजधानी देहरादून में संचालित अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को काफी समय से इस फर्जी कॉल सेंटर की शिकायत मिल रही थी, लेकिन फर्जी कॉल सेंटर का सदस्य सोहित शर्मा फरार चल रहा था, जिसे एसटीएफ ने घेराबंदी कर थाना बसंत विहार क्षेत्र के बल्लीवाला चौक के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सोहित शर्मा (29 वर्ष) पुत्र गुण प्रकाश शर्मा, मूल रूप से उत्तरप्रदेश के ग्राम बाड़वान, जिला बिजनौर धामपुर का रहने वाला हैं। एसटीएफ के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर सदस्य अभियुक्त से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है जिसके संबंध में विवेचना की जा रही है।