उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। जहां एक तरफ विपक्ष गैरसैंण में बजट सत्र न कराने को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही है। तो वहीं अब सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र न कराने की वजह बताई है। सरकार का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा, पुलिस भर्ती व मौसम के चलते ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र आयोजित नहीं किया गया है। सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। धामी सरकार ने सदन में गैरसैंण में सत्र न कराने के मुख्य कारण चारधाम यात्रा में रिकार्ड संख्या में यात्रियों का आवागमन, पुलिस में चल रही भर्ती और बरसात के मौसम को बताया है। सरकार का कहना है कि इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए देहरादून में सत्र कराया गया है।