ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया, उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया की उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में प्रदेश की सीएम पुष्कर धामी सरकार कार्य कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया की उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सहूलियत दे रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया की राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से उत्तराखंड देश में तेजी से विकास करने वाला राज्य होगा जिसमें हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। वही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की अर्थ व्यवस्था को USD 5 ट्रिलियन बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन लॉन्च किया गया है, जिसके अंतर्गत अगले 5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। धामी सरकार इस लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी के रूप में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन कर रही है। वही प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्य की निवेशक केंद्रीय नीतियां, बुनियादी ढांचे में निवेश, कुशल जनशक्ति की उपलब्धता और गुड गवर्नेस के जरिए राज्य में स्वस्थ निवेश के वातावरण की नींव रखी है। बेहतर योजना संरचना, प्रभावी नीति निर्धारण, नवाचारों का प्रोत्साहन एवं अंतर्विभागीय समन्वय और विकास कार्याें के अनुश्रवण और मूल्यांकन के लिए नीति आयोग की तरह राज्य में सेतु State Institute for Empowering and Transforming Uttarakhand का गठन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि से सशक्त राज्य की परिकल्पना आज सभी राज्य कर रहे हैं। हमने भी उत्तराखंड को साल 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम सामूहिक प्रयासों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अवधारणा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मूल मंत्र को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे है। आपको बता दें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगवा रहा है, जिसकी वजह से उनकी प्राथमिकता में उत्तराखंड का विकास सर्वप्रथम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *