एसएसपी देहरादून द्वारा ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ की बैठक

आज दिनाँक – 05/09/2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद देहरादून के सभी ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों के साथ ज्वैलरी शोरूम्स/ दुकानों में सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की गई, साथ ही सुरक्षा एंव अन्य व्यवस्थाओ को और बेहतर बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये।

इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि विगत दिनों पुलिस द्वारा जनपद देहरादून की 419 ज्वैलरी शॉप्स को चैक किया गया था, जिनमे से 361 ज्वेलरी शॉप में अलार्म नहीं मिले, तथा कुछ ज्वैलरी शाँप्स में सीसीटीवी कैमरे खराब /नही लगे हुये पाये गये, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो को सभी दुकानों में अलार्म सिस्टम लगाने तथा अलार्म सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए स्विच को ईजी एक्सेक्स वाली जगह पर लगाने के निर्देश दिए गये, जिससे किसी घटना के घटित होने पर तत्काल अलार्म सिस्टम को ऑन किया जा सके। इसके अतिरिक्त देहरादून में पर्यटको की आवाजाही अधिक होने के कारण ज्वैलरी की दुकानों में आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को अपने- अपने प्रतिष्ठानो में सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने हेतु अवगत कराया गया, जिससे प्रतिष्ठानो में आने -जाने वाले व्यक्तियो की आसानी से पहचान की जा सके। साथ ही ज्वैलरी की दुकानों में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे उनके पूर्व इतिहास की जानकारी हो सके।

इसके अतिरिक्त ज्वैलरी शॉप्स में किए गए सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा हेतु समय-समय पर उनकी चेकिंग सुनिश्चित करने हेतु अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान स्वामी के विरुद्ध नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *