चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव श्रीनगर शहर को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। यात्रियों को भी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। शीघ्र ही पंच पीपल से स्वीत तक 7.5 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरु होगा। नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम स्वीकृति दी गई। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि यह परियोजना श्रीनगर शहर के यातायात को सुगम बनाने के साथ पर्यटन एवं सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ परियोजना के संबंध में हुई बैठक में वह स्वयं भी उपस्थित रहे। उन्होंने परियोजना के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एलिवेटेड रोड के निर्माण को बेहतर विकल्प अपनाने को कहा। साथ ही शीघ्र ही इसकी डीपीआर बनाकर निर्माण कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। एलिवेटेड रोड बनने से श्रीनगर में चारधाम यात्रियों को आवाजाही में सुविधा रहेगी।
डा धन सिंह रावत ने बताया कि एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से की जाएगी। एनआइटी, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आइटीआइ सहित कई प्रमुख संस्थान भी इससे जुड़ेंगे। उन्होंने एलिवेटेड परियोजना को अंतिम स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्हें सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन करने और चार धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस पर अपनी सहमति दी है।