तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार कार के चालक ने आगे चल रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक शाहिद (34) की मौके पर मौत हो गई। उसमें सवार दो लोग भी घायल हो गए। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। गुस्साए परिजनों को समझा कर शांत किया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। ई-रिक्शा चालक शाहिद नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के पंजू सराय गांव के रहने वाले थे।

उनके परिवार में पत्नी गुलअफशा के अलावा पांच बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शाहिद सब्जी मंडी से फल लेकर नौगांवा सादात गए थे। यहां फल उतारने के बाद करीब 10:30 बजे वापस अमरोहा की तरफ आ रहे थे।

 

इस दौरान उनके ई-रिक्शा में दो सवारी भी बैठी हुई थीं। जैसे ही ई-रिक्शा अमरोहा-नौगांवा सादात रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा। तभी पीछे से आ रही रही तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक ई-रिक्शा चालक शाहिद की मौके पर मौत हो गई।

 

रिक्शे में सवार दोनों सवारी घायल हो गईं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। शाहिद के परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

 

इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज तोमर ने गुस्साए परिजनों को समझा कर शांत कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *