बदरीनाथ शीतकालीन यात्रा में खास सफलता, इस बार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी

बदरीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा बेहतर चल रही है। यात्रा के दौरान पड़ावों पर जहां चहल-पहल है वहीं बदरीनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है। इन स्थलों पर इस बार 13 हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। वहीं चारधाम यात्रा में खुलने वाले होटल, लॉज भी इस बार खुले रहे।

शीतकालीन चारधाम यात्रा के संचालन पर सरकार ने इस बार विशेष जोर दिया। श्रद्धालुओं को शीतकालीन यात्रा पर आने का आग्रह किया गया। यही कारण रहा कि इस वर्ष अन्य वर्ष के मुकाबले यात्रा अच्छी चली। गत वर्ष बदरीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा पर करीब आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे थे जबकि इस वर्ष जनवरी माह तक 13 हजार श्रद्धालु पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।

शीतकालीन यात्रा का बढ़ रहा क्रेज
औली और तपोवन के साथ ही जिले के अन्य पर्यटन स्थलों के सैर-सपाटे पर पहुंचे पर्यटक भी बदरीनाथ के शीतकालीन स्थलों के दर्शनों के लिए पहुंचे। शीतकालीन यात्रा को देखते हुए चमोली, पीपलकोटी, हेलंग, ज्योतिर्मठ और पांडुकेश्वर में श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी है।

चारधाम होटल एसोसिएशन के संयोजक अतुल शाह, होटल व्यवसायी उमेश और अरविंद का कहना है कि शीतकालीन यात्रा का क्रेज बढ़ रहा है। वहीं बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि बदरीनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल योगबदरी मंदिर पांडुकेश्वर और ज्योतिर्मठ में पूजा की समुचित व्यवस्था है। प्रतिदिन इन धार्मिक स्थलों पर नित्य पूजाएं हो रही हैं।

मलारी और उर्गम में खुले होमस्टे

शीतकालीन यात्रा के कारण इस बार नीती घाटी के मलारी और उर्गम घाटी में स्थानीय युवा होमस्टे का संचालन कर रहे हैं। इन जगहों पर श्रद्धालु और पर्यटक बढ़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। उर्गम घाटी के युवाओं का कहना है कि हेलंग-उर्गम सड़क की स्थिति में सुधार होता है तो यात्रा बेहतर चलेगी। मलारी के मोहन सिंह ने कहा कि स्थानीय युवा होम स्टे का संचालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *