स्पीकर ऋतु खंडूरी के मीडिया सलाहकार बनकर लोगों को भ्रमित करने का मामला संज्ञान में आने के बाद स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण के स्टाफ को इस मामले में सार्वजनिक घोषणा करनी पड़ी है। स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण के प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल ने इस मामले में सार्वजनिक घोषणा करते हुए लिखा है कि स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा किसी भी व्यक्ति को प्रेस सलाहकार (मीडिया एडवाईजर ) के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है । यदि कोई व्यक्ति विशेष इस प्रकार के भ्रामक समाचार फैलाने में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।