पिथौरागढ़:- भारतीय क्षेत्र से पवित्र कैलाश (कैलाश मानसरोवर) के दर्शन के लिए एसओपी बनाई जाएगी। इसके लिए जल्द पर्यटन विभाग की बैठक होगी। 18 हजार फुट पर स्थित ओल्ड लिपुपास से कैलाश के दर्शन के लिए पर्यटन विभाग ने पूरे रूट का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारतीय पर्यटक पवित्र कैलाश मानसरोवर के दर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने ओल्ड लिपुपास से दो किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर 18 हजार फुट से पर्यटकों को पवित्र दर्शन कराने की योजना बनाई।
इसके लिए पर्यटन विभाग ने रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी। बताया जा रहा है कि जल्द अनुमति मिलने वाली है। इसके बाद पर्यटकों को ऑल ट्रेवल व्हीकल से आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवान दर्शन कराएंगे। चीन सीमा करीब होने से अभी तक दर्शन की अनुमति नहीं मिल पाई है। सरकार ने पर्यटन विभाग को यहां से दर्शन कराने के लिए एसओपी (गाइड लाइन) बनाने की जिम्मेदारी दी है। पर्यटन विभाग ने गाइडलाइन बनाने का कार्य शुरू भी कर दिया है। जल्द ही बैठक के बाद पर्यटकों को दर्शन कराने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।