देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत आखिरी रोड शो के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई पहुंचे, अपने सरल स्वभाव से सबके बीच एक अलग पहचान बनाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर लोगों को बड़ा संदेश दिया है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत आखिरी रोड शो के लिए मुंबई में रविवार शाम को आयोजित एक कार्यक्रम मंच में मुख्यमंत्री धामी के लिए विशेष कुर्सी लगाई गई थी जहां मुख्यमंत्री धामी ने कुर्सी को हटाकर सामान्य कुर्सी लगवाई और अन्य लोगों के साथ इस सामान्य कुर्सी पर बैठकर एक बड़ा संदेश दिया है।