पटना :- श्री सालासर परिवार पटना द्वारा 29 दिसंबर को भव्य सालासर बालाजी महाराज की ध्वजा शोभा यात्रा के साथ महाराणा प्रताप भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। ध्वजा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह 8.30 बजे यात्रा नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से बैंड बाजा और भजनों के साथ निकल कर कदम कुआं नाला रोड होते हुए महाराणा प्रताप भवन पहुंची। श्री सालासर परिवार कई सालों से ये आयोजन करवा रही है। सालासर बालाजी परिवार द्वारा संध्या 4.30 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें पटियाला के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल शैली और मुरादाबाद की मशहूर भजन गायिका शिल्पी कौशिक ने अपने भजनों से भक्तों को खूब नचाया।
पटियाला के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल शैली ने “तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली आसरे तुम्हारे बजरंग बली” भजन से समा बांधा ओर मुरादाबाद की मशहूर भजन गायिका शिल्पी कौशिक ने “सालासर को बाला जी बैठो तनख्वाह बाटे रे” जितनों चाहे लूट ले आके, यो खूब लुटावे रे” भजन से बाबा को रिझाया।
इस कार्यक्रम में सालासर धाम के मुख्य पुजारी श्री रमेश शर्मा जी का पावन सानिध्य भी बालाजी परिवार को मिला। भजन संध्या में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सालासर परिवार पटना के सभी सदस्य ने अहम भूमिका निभाई।