अप्रैल के माह बिहार में चौंकाने वाला मौसम, भीषण कोहरे ने किया हैरान

बिहार:-  अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में ही लोग गर्मी से परेशान हैं। वहीं बिहार के कुछ जिलों में मंगलवार सुबह चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। जमुई, शेखपुरा, लखीसराय और पटना के मोकामा टाल इलाके में भीषण कोहरे ने लोगों को हैरान कर दिया है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन इलाकों में दृश्यता करीब 50 मीटर थी। शेखपुरा के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोग सुबह टहलने के लिए निकले तो पूरा शहरा कोहरे की चादर से ढका नजर आया। आमतौर पर अप्रैल की गर्मी में ऐसा दिखने को नहीं मिलता है। वहीं मोकामा में स्थानीय लोगों का कहना है कि मध्य रात्रि के बाद से ही कोहरा बढ़ने लगा था। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा कि यह पूरी तरह कोहरा नहीं होता है। जब प्रदूषण के  छोटे-छोटे कण नमी के कारण एक जगह जमा हो जाती है। इसलिए लो विजिबिलिटी हो जाती है। मौसम विभाग की मानें तो गंगा के दक्षिण और गंगा के उत्तर दो तरह का मौसम है। दक्षिण बिहार में पछुआ हवा चल रही है और उत्तर बिहार में पुरवा हवा चल रही है।

मौसम विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भभुआ, रोहतास, बक्सर और भोजपुर में लू का अलर्ट जारी किया है। पटना के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे में न्यूनतम पारा में बढोतरी हुई। यह 28.6 डिग्री रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटे में गया, रोहतास, गोपालगंज, बक्सर और औरंगाबाद का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। जबकि पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और सहरसा का तापमान 34 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *