देहरादून। लोक निर्माण विभाग में डेढ़ दर्जन से अधिक इंजीनियरों के ट्रांसफर किये गए। 5 नवंबर के यह ट्रांसफर आदेश संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी किए गए।
तात्कालिक प्रभाव से बी०सी० पन्त, अधिशासी अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो०नि०वि०, देहरादून (सम्बद्ध टी०ए०सी०, उत्तराखण्ड शासन) से स्थानान्तरित करते हुये प्रा०ख०, लो०नि०वि०, चम्पावत में तैनात किया जाता है।
2 बी०सी० पन्त, अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया जाता है कि नवीन तैनाती के पद/स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यभार प्रमाणक शासन को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
