महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरि चंद्र सेमवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।
विभिन्न विभागों के 25 राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में आपसी समन्वय से महिला व बाल विकास सुनिश्चित करने पर मंथन हुआ।
महिलाओं व बच्चों के कल्याण हेतु विभागों के दायरे से बाहर निकलना होगा, यह मूलमंत्र महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव सेमवाल ने विभिन्न विभागों के 25 वरिष्ठ अधिकारियों को दिया।
“मंथन” में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, श्रम, उद्योग, पुलिस, पर्यटन, संस्कृति, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, नियोजन, कृषि, उद्यान, वन, खाद्य, पंचायती राज, सूचना, न्याय, खेल एवं युवा कल्याण, आपदा एवं अन्य विभागों ने सक्रिय योगदान दिया।