सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई, जिसे समीक्षकों और दर्शकों से ज्यादातर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं ही मिलीं। फिल्म की कमाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अब यह फिल्म एक और मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने निर्देशक पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाते हुए ‘सिकंदर’ के बहिष्कार का आह्वान किया है।
मुंबई के वकील और कार्यकर्ता शेख फैयाज आलम ने मुसलमानों से इस ईद पर एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर का बहिष्कार करने का आग्रह किया है। उन्होंने थुप्पक्की में निर्देशक के पिछले इस्लामोफोबिक कहानी का हवाला दिया है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट्स के अनुसार, आलम ने कहा कि मनोरंजन पर खर्च करने के बजाय, गाजा के लिए दान करें और मुस्लिम शिक्षा, कानूनी सहायता और राजनीतिक सशक्तिकरण में निवेश करें। इजरायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान
आलम ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान जैसे नेता मुसलमानों के साथ खड़े होंगे या उन्हें धोखा देंगे। आलम ने इजरायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया और इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीन की रक्षा करना इस्लाम की रक्षा करना है। उन्होंने कहा, ‘यह जश्न मनाने का समय नहीं है। यह त्याग का समय है।’ सिकंदर की बात करें तो सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 78.81 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसने दुनियाभर में 95 करोड़ रुपये कमाए हैं। सिकंदर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।