पिथौरागढ़:- थल से पिथौरागढ़ आ रही एक कार देवलथल इंटर कालेज के पास अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर गिर गई। इस दुर्घटना में थल निवासी ललित सिंह और कविता घायल हो गए। एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हुआ। दोनों घायलों को करन तिवारी और रघुवीर सामंत अपने वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए। दोनों का इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ के नैनीसैनी मोटर मार्ग में एक कार और स्कूटी में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। घायल युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।