अंकिता हत्याकांड मामले में RSS नेता की अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, हुआ हंगामा

अंकिता हत्याकांड के बाद से जहां से पूरे प्रदेश और देश में आक्रोश और गम का माहौल है वहीं RSS के नेता भाजपा के बचाव में अभद्र टिप्पणियां सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। उल्टा पीड़ित परिवार पर आरोप लगा रहे है।

RSS के स्वयंसेवक संघ से जुड़े विपिन कर्णवाल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल स्क्रीनशॉट में अंकिता और उसके परिवार को लेकर कई अपमानजनक टिप्पणियां की गई है।

यह भी पढ़ें:-

सोशल मीडिया की इस पोस्ट को कई लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा और कार्रवाई की मांग की जा रही है। 

वायरल पोस्ट में लिखा है

स्वयंसेवक विपिन कर्णवाल ने लिखा है कि “ मैं इसलिए किसी कैंडल मार्च या बाजार बंद करने में नहीं गया. जो बाप और भाई 19 साल की लड़की की कमाई खाता हो, जिसकी बेटी और बहन सुनसान जंगल के रिजॉर्ट में काम करती है, जहां अय्याशी होती हो। कांड होने के बाद जिस बाप को उसकी लड़की जम्मू वाला फ्रेंड आकार आंखे खोलता हो सबसे बड़ा गुनेहगार तो ऐसी लड़की का बाप है जो कच्चा दुध भूखे बिल्लों के सामने रख दे। उसके लिए क्या सड़कों पर चिल्लाना जो बाद में लड़की की लास भी बेच दे, हजारों भावुक भाई बहनों को झंड कर दिया”

बवाल होने के विपिन कर्णवाल ने दी अपनी सफाई

इस मामले पर बवाल होने के बाद विपिन कर्णवाल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह पोस्ट बेटियों को सुरक्षित रखने मद्देनजर की थी, लेकिन लोगों ने इसे गलत ही नजरिए में ले लिया है। मैं आरोपियों को फांसी दिए जाने के पक्ष में हूं, मैं किसी भी आरोपी का इस मामले में समर्थन नहीं करता हूं।

vipin karnwal
                           vipin karnwal

यह भी देखें:- https://fb.watch/fODePEgsKe/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *