आज देहरादून में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर रूट रहेंगे डायवर्ट

देहरादून:-  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर आज शहर में निकलने वाली शोभायात्रा को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है।शोभायात्रा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक डीएल रोड स्थित आंबेडकर ग्राउंड से शुरू होकर बेनी बाजार, बहल चौक, राजपुर रोड, ग्लोब चौक, ओरियंट चौक, कनक चौक, सर्वे चौक, करनपुर से होकर डीएल रोड स्थित आंबेडकर ग्राउंड पर समाप्त होगी।

रूट प्लान

  1. शोभायात्रा के बेनी बाजार पहुंचने से पूर्व ईसी रोड से बेनी बाजार जाने वाले यातायात को सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर भेजा जाएगा।
  2. शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बहल चौक पार करने पर दिलाराम चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले समस्त यातायात को बहल चौक से बेनी बाजार, ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा।
  3. शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर दर्शनलाल से यातायात लैंसडौन चौक की ओर भेजा जाएगा एवं चकराता रोड से आने वाले यातायात को राजपुर रोड की ओर भेजा जाएगा।
  4. शोभायात्रा के पलटन बाजार में प्रवेश करने के उपरांत यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  5. शोभायात्रा का अगला हिस्सा राजा रोड कट पर पहुंचने से पूर्व सहारनपुर चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को प्रिंस चौक से चंदरनगर कट व हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को चंदन नगर कट होते हुए आइजी कार्यालय कट, दून चौक, बुद्धा चौक से घंटाघर व लैंसडौन चौक की ओर भेजा जाएगा ।
  6. शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा दर्शन लाल चौक पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  7. शोभा यात्रा के लैंसडौन चौक से कनक चौक की ओर चलने पर दर्शनलाल चौक से यातायात को बुद्धा चौक, क्रास रोड की ओर भेजा जाएगा ।
  8. शोभायात्रा के सर्वे चौक पहुंचने पर ईसी रोड से आने वाले यातायात को क्रास रोड से बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, लैंसडौन चौक की ओर भेजा जाएगा।
  9. शोभायात्रा का पिछला हिस्सा करनपुर चौकी पास करते ही समस्त यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *