देहरादून:- उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं यहां की सड़के भी पानी से भरी पड़ी है। तेज बारिश के चलते पहाड़ों में कई हाईवे मार्ग भी बाधित हो गए है।
आज मौसम विभाग ने प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों के लिए रेड अलर्ट और जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व चम्पावत के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।