राज्यसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी आज नामांकन करेंगी, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यसभा प्रत्याशी डॉ- कल्पना सैनी आज विधानसभा में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ,प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा , प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। वहीं उससे पूर्व सभी विधायकों को 12 बजे पार्टी मुख्यालय में बैठक के लिए बुलाया गया है।