कोटद्वार:- उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है, नदी नालों ने अपना विकराल रूप धारण किया हुआ है, उत्तराखंड के कई स्थानों से ऐसी भयभीत डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है जिससे हर किसी की रूह कांप जाएंगी। वहीं आज देहरादून मालदेवता में निजी डिफेंस कॉलेज बारिश के चलते चंद मिनटों में जमीनदोंज हो गया तो वहीं एक भयभीत करने वाली वीडियो अब कोटद्वार से सामने आ रही है, जहां एक मकान पल्क छापकते ही धराशाही हो गया साथ ही नींव गिरते ही पल भर में मकान नदी में समा गया।
लगातार बारिश के चलते सिलसिले ने कोटद्वार पर अपना कहर बरपाया हुआ है। इससे पहले मालन नदी का पुल ढह गया इस बार कोटद्वार में दो पुल टूट गए। नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी ने बताया कि कोटद्वार में खोह नदी के उफान पर आने से गाड़ीघाट, झूला पुल बस्ती और काशीरामपुर तल्ला में करीब 15 मकान बह गए। वहीं, कोटद्वार में स्टेट हाइवे 9 में दुगड्डा ब्लॉक मुख्यालय के पास भूस्खलन से सड़क बंद हो गई है। कई जगह वाहनों का संचालन भी ठप है।