चित्रकूट:- महाकुंभ के लिए धर्मनगरी चित्रकूट व प्रयागराज के बीच श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रेलवे से विशेष इंतजाम किये हैं। महाकुंभ के दौरान इस मार्ग पर नियमित रूप से प्रतिदिन 12 विशेष ट्रेनों को आवागमन होगा। इन ट्रेनों में महाकुंभ से जुड़े संस्मरणों के चित्र भी उकेरे जाएंगे।
डीएम शिवशरणप्पा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए संसाधन व स्टेशन में सुविधाओं को लेकर बैठक की गई है। जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन के सामंजस्य से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सरलता के लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी में उमरे के अधिकारियों से तय हुआ है कि चित्रकूटधाम कर्वी से प्रयागराज व प्रयागराज से चित्रकूट आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 12 विशेष ट्रेेनें संचालित की जाएंगी। यह ट्रेनें महाकुंभ शुरू होते ही संचालित होंगी। मान्यता है कि संगम स्नान के बाद तमाम श्रद्धालु चित्रकूट भी आते हैं। चित्रकूट से होकर भी विभिन्न प्रांतों व जिलों के श्रद्धालु प्रयागराज की ओर जाते हैं।