हल्द्वानी में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पांच को गिरफ्तार किया

हल्द्वानी:- पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने शहर की पॉश कालोनी में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान टीम को महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। पुलिस ने सरगना व दलाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हीरानगर क्षेत्र में लंबे समय से सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रगति मार्केट हीरानगर में स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा। यहां मकान की दूसरी मंजिल पर सेक्स रैकेट चल रहा था। मौके पर तीन महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गईं।

एसएसपी ने बताया कि जिस मकान में अनैतिक धंधा चल रहा था, उसकी मकान मालकिन सुमन राजपूत है, जो आनंदपुरी फेज टू तल्ली बमौरी में रहती है। वही अपने घर में ही सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर ली है। पूछताछ में सुमन ने बताया कि कालाढूंगी में रहने वाले मो. फिरास ग्राहकों को लाने का काम करता था। हल्द्वानी की महिलाएं इस काम में शामिल हैं। वह ग्राहकों से दो हजार से पांच हजार रुपये तक लेती हैं। एएनटीएफ प्रभारी मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह बिष्ट, गीता कोठारी व कांस्टेबल महेंद्र सिंह।

आनंदपुरी फेज टू तल्ली बमौरी निवासी सुमन राजपूत, संजयनगर मल्ली बमौरी मुखानी निवासी सीमा, संतोषी माता मंदिर रोड बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी गीता शर्मा, निर्मल कालोनी गोविंदपुर गढ़वाल आरटीओ रोड निवासी देव सिंह, वार्ड नंबर तीन कालाढूंगी निवासी मो. फिरास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *