प्रधानमंत्री की पगड़ी ने गणतंत्र दिवस पर सबका ध्यान किया केंद्रित

नई दिल्ली:  हर बार की तरह एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खास तरह की पगड़ी या टोपी में नजर आते हैं, वैसे ही आज गणतंत्र दिवस 2023 के परेड समारोह में वे बेहद आकर्षक पगड़ी में नजर आए।

बताया जा रहा है पीएम मोदी ने यह पगड़ी बसंत पंचमी को देखते हुए पहनी। पीएम मोदी अब तक कई मौकों पर बंधेज वर्क की पगड़ी में नजर आए हैं, आज की उनकी पगड़ी भी बंधेज वर्क की ही है। पीएम की इस बार की पगड़ी में पीला और केसरिया रंग नजर आया।

हर बार अलग अंदाज में नजर आते है पीएम

 

वर्ष 2015 से पीएम नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस पर आकर्षक पोषाक में नजर आए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 के पहले परेड में पीएम राजस्थानी बंधनी पगड़ी में नजर आए थे। वर्ष 2016 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उन्होंने पीले रंग की पगड़ी पहली थी। वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीएम गुलाबी रंग की सफेद बॉर्डर वाली पगड़ी में नजर आए थे। वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रधानमंत्री ने लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी।

independence day 2019 pm narendra modi rajasthani saafa in red fort 15  august 2019: Independence Day 2019: प्रधानमंत्री बनने से 2019 तक पीएम मोदी  के शानदार साफे, जानिए इस बार क्यों है

वर्ष 2019 में पीएम ने लाल की पगड़ी पहनी थी जिसपर सुनहरी धारियां बनीं हुई थीं। वर्ष 2021 में पीएम जामनगर के रॉयल परिवार की ओर से गिफ्ट में मिली लाल पगड़ी पहनी थी। पिछली बार वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की ब्रह्मकमल टोपी (पहाड़ी टोपी) पहनी थी। इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *