प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल माह में उत्तराखंड आ सकते हैँ इस बात की पुष्टि एमएसएमई मंत्री चंदन राम दास ने की है। दरअसल प्रदेश सरकार राज्य के दो शहरों में इन्वेस्टर मीट करने जा रही है। गढ़वाल मंडल के नरेंद्र नगर में यह सम्मिट होगी,
जबकि कुमाऊं मंडल के रामनगर में सम्मिट आयोजित की जा रही है। यह सम्मिट अप्रैल माह में हो रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री को इस इन्वेस्टर सम्मिट में बुलाने जा रही हैँ ।
MSME मंत्री चंदन रामदास ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के 40 उद्यमी उत्तराखंड में उद्योग लगाना चाहते हैं। जो इस इन्वेस्टर सम्मिट में शामिल होंगे। बता दें कि हाल ही में कैबिनेट ने उद्योग नीति को मंजूरी दी है जिस के तहत राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी राहत दी गई है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा कई सुविधाएं भी नई नीति के तहत उद्योगपतियों को दी जाएगी।