जोशीमठ भूधंसाव के कारण जगह – जगह सुनील गांव में दरारें बढ़ती जा रही हैं, वहीं जहां लोगों को लेकर सरकार चौंकनी है, तो पशुओं को लेकर भी सरकार सतर्क हैं वहीं आज जोशीमठ नगर पालिका के अन्तर्गत सुनील गांव में प्रभावित पशुओं के लिए प्री फैबरीकेटेड कॉउ शेड बनकर तैयार हो गया है।
आपदा प्रभावित पशुपालकों को पशु चारे हेतु कॉम्पैक्ट फीड ब्लॉक और साइलेज का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान तक 150 चारा बैग वितरण के साथ ही 84 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।