बिहार:- जनुसराज पार्टी के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। वह पटना के गांधी मैदान में “आज बिहार बदलाव रैली” कर रहे हैं। दोपहर से शुरू इस रैली में हजारों लोग अभी ही पहुंच चुके हैं। कई जिलों से बस और कार में भड़कर लोग आए हैं। करीब चार घंटे तक चलने वाली इस रैली में पार्टी के वरीय नेताओं के बाद प्रशांत किशोर अपना संबोधन देंगे। जनसुराज का दावा है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और बिहार की राजनीति में बदलाव लाएगी। दावा यह भी है कि इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग आएंगे। जनसुराज की इस रैली को लेकर पूरा पटना पोस्टरों से पट चुका है। इधर, पटना पुलिस ने इस रैली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर रही है। जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को बिहार के चुनावी साल में प्रशांत किशोर की पहली रैली है, जिसका नाम ‘बिहार बदलाव रैली’ दिया गया है। यानी, बिहार चुनाव में बदलाव होना है या नहीं, यह शुक्रवार को पीके की रैली में उमड़ी भीड़ से पता चल जाएगा। अब यही पोस्टर पीके के लिए मुसीबत बन जाएगा, अगर वह ऐसा करिश्मा नहीं दिखा पाते हैं तो। और, अगर उनका दावा सही हो गया तो सत्ता से लेकर विपक्ष तक को यह सीधी चुनौती होगी।