पटना में पुलिस एनकाउंटर, दो अपराधी मारे गए, एक दरोगा घायल

पटना में सोमवार मध्य रात्रि अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से लगभग दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। पटना पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को मार गिराया। वहीं अपराधियों की फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर (दरोगा) को गोली लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम घायल दरोगा को फौरन पटना एम्स में भर्ती करवाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। दरोगा पटना के गौरीचक थाना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात है। इधर, पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने फरार अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ के हिन्दुनी गांव में अपराधियों डकैती की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसी दौरान अपराधियों की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है जिन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी, वह मोस्टवांटेड थे। इनलोगों ने पटना समेत आसपास के इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस पिछले कई महीनों से इनकी तलाश कर रही थी।

पटना सिटी (पश्चिमी) के एसपी शरत आरएस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करीब छह अपराधी वारदात को अंजाम देने गांव में घुसे थे। पुलिस टीम ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो वह गोलीबारी करने लगे। इसके बाद  पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दो अपराधियों को गोली लगी। घटना में  एक सब इंस्पेक्टर भी गोली लगी है। उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से दो पिस्टल आधा दर्जन धोखे एक पिकअप वैन को जब्त किया है। इस मामले में एक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मारे गए अपराधी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे थे। इसको लेकर पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने की लिए उनके पीछे पड़ी थी। पुलिस को सूचना मिली की डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने आए अपराधी फुलवारी थाना का अंतर्गत हिंदुनी गांव में इकट्ठा हुए हैं। पुलिस ने सूचना के आलोक पर कार्रवाई करते हुए पहुंची तो मौके पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को मार गिराया है। जबकि एक गौरीचक थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार को गोली लगी है। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद मौके से फरार सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *