रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDRF के 8 जवानों की बिगड़ी तबीयत

आज सुबह ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

गैस की चपेट में आए अधिकारी

गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई। इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व SDRF के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/minister-dinesh-dhanai-likely-to-join-bjp/

गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, इससे लोगों में वहां दहशत का माहौल बन गया।

जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड फुल

गैस का रिसाव होने बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में बेहोश मरीजों का हाल जानने पहुंचे।

यह भी देखें:- https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/videos/425844226184225/ 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *