देहरादून:- आज धामी सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हो गया है, वहीं एक वर्ष पूर्ण होने पर आज दून के रेंजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिस कार्यक्रम का भार देहरादून जिलाधिकारी ने संभाला है, वहीं जब कार्यक्रम की तैयारियों को जिलाधिकारी देख रही थी तो उसी समय मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की, व थोड़ी देर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखा की कार्यक्रम ठीक से चल रहा है, उम्मीद यह थी कि जिलाधिकारी सोनिका भी मुख्यमंत्री के पीछे पीछे मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी लेकिन हुआ इसका उल्टा।

देहरादून सोनिका की एक तस्वीर में उनकी सादगी बयान कर दी है। DM देहरादून सोनिका अपनी CDO झरना कमठान के साथ जनता के बीच में ही पीछे की कुर्सी में बैठ गई और पूरा कार्यक्रम जनता के बीच में बैठकर ही देखा साफ है। जनता भी जिलाधिकारी क़ो अपने बीच बैठे देखकर खुश दिखाई दिए और सेल्फी भी खींचते दिखाई दिए। वाकई इस तस्वीर से साबित होता है कि ऐसे अधिकारियों ही तो जनता और सरकार के बीच की कड़ी साबित होते है उम्मीद है।
