दिल्ली:- आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।
साथ ही दिल्ली में सुबह हुई बारिश के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की खबरें आ रही हैं। सुबह के वक्त लोग घरों से ऑफिस के लिए निकल रहे हैं। जिसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में बारिश की वजह के ट्रैफिक की रफ्तार कम हो गई है। दिल्ली के महिपालपुर में ट्रैफिक की रफ्ता थम गई है।