राजस्थान (अलवर) : जिले के भिवाड़ी में आज बाइक पर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में 70 लाख रुपए से अधिक कैश लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर 6 बदमाश हथियार के साथ आए थे। बदमाशों ने महज 30 मिनट में डकैती की पूरी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद डकैत मौके से फरार हो गए। घटना भिवाड़ी के रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच की है।
घटना के बाद एसपी शांतनु कुमार सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर हैं। पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है, बैंक से सीसीटीवी लिए गए हैं। बाइक व हुलिया के आधार पर पहचान हो रही है। वे जिस रास्ते से आए थे, उसके बारे में भी जानकारी मिल गई है। वहीं पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि 3 बाइक पर 6 बदमाश आए थे। यहां बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया। उन्होंने बताया कि इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर डकैतों की पड़ताल में लगी है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे बैंक खुला था। हथियार के साथ डकैत बैंक में घुस गए। डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लॉकर की चाबी ले ली। बदमाशों ने बैंक से लॉकर में जितने रुपए और गोल्ड मिला वो लेकर फरार हो गए।