एटा में वायरल बुखार का प्रकोप, क्लीनिक और सीएचसी में मरीजों की भरमार

उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश के एटा में वायरल बुखार का प्रकोप चल रहा है। हर उम्र का व्यक्ति बुखार की चपेट में आ रहा है। क्लीनिक हो या नर्सिंग होम सहित सीएचसी हर जगह मरीजों की भरमार है। रविवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में छह बुखार के पीड़ित पहुंचे। उन्हें वार्ड में भर्ती कर उपचार किया गया। वहीं, बुखार से किशोर तो पेट दर्द से बालिका की मौत हो गई।

रविवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद थी। ऐसे में बुखार के पीड़ित इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचे। यहां तेज बुखार के चलते छह मरीजों को भर्ती किया गया। बाद में उन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया। बताया गया कि वार्ड में बेड फुल थे। रविवार को छह मरीजों की छुट्टी की गई।  इसके बाद इमरजेंसी से गए मरीजों को भर्ती किया गया। यहां भर्ती 52 मरीजों में 42 मरीज बुखार के भर्ती हैं। गांव बाबसा निवासी पांच वर्षीय दृष्टि को लेकर परिजन इमरजेंसी में रविवार को दोपहर 12:30 पर पहुंचे। चिकित्सक ने बालिका को देखा और मृत बता दिया।
परिजन ने बताया कि शनिवार को उसके पेट में दर्द उठा था। गांव में दवा दिलाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए थे। इसके अलावा गावं ककरावली निवासी 10 वर्षीय असद की बुखार के चलते मौत हो गई। भाई इलियास ने बताया शनिवार की शाम 4:30 बजे बुखार आया।  उसको लेकर चौथा मील के पास एक चिकित्सक के यहां गए। वहां उपचार चला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने शहर में चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। ठंडी सड़क स्थित चिकित्सक के यहां लेकर गए। वहां से मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दे दी गई। यहां इमरजेंसी में उसको मृत बता दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *