मणिमहेश तीर्थ स्थल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु भरमौर क्षेत्र में एक टूटते हुए पत्थर की चपेट में आ गए, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भरमौर के एसडीएम असीम सूद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने शव को उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त मैहला गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।