उत्तर प्रदेश;- होली के दिन हुए हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इंदौर के चंदन नगर में सोमवार शाम तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हैं। कार इतनी तेज गति में थी कि संभल भी नहीं पाई और छह से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद रुकी। हादसे में कार में सवार युवकों सहित पांच लोगों के घायल होने की जानकारी है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सोमवार शाम चंदन नगर इलाके में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया। इसमें बाइक सवार दो युवकों सहित एक ठेले वाले को चोट आई है। जिसमें तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी के मुताबिक कार सवार नशे में थे और तेज गति से कार चला रहे थे। कार ने बाइक और वहां खड़े ठेलों को टक्कर मारी और निर्माणाधीन सड़क के यहां घुस गई। इसके बाद वहां पर मौजूद भीड़ ने युवकों की पिटाई कर दी। नशा करके कार चला रहे सभी युवकों के परिवार की जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस कार जब्त करके आगे की जांच कर रही है।