प्रदेश प्रवक्ता ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने अभूतपूर्व प्रगति की

प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने अभूतपूर्व प्रगति की है। विकास और सुशासन के साथ-साथ सरकार ने सामाजिक समरसता और न्याय के लिए समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर देशभर में एक ऐतिहासिक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक कानून नहीं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता और सामाजिक न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प को आत्मसात करते हुए उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा धामी सरकार ने राज्य के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक युवाओं को आर्थिक सहायता देने की घोषणा सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाती है। इसके साथ ही युवाओं के रोजगारपरक कौशल को विकसित करने के लिए समर्पित मंच के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। द्विवेदी ने कहा कि यह पहली बार है जब युवाओं को केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। धामी सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड का हर युवा आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार के साथ प्रदेश के विकास में भागीदार बने। वहीं  उपनल और संविदा कर्मियों के लिए जल्द ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी, जिससे उन्हें नियमित नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। यह फैसला उन हजारों कर्मियों के जीवन में स्थिरता और सम्मान लेकर आएगा, जो वर्षों से अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। साथ ही, सरकार ने स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और प्रदेश के संसाधनों का लाभ प्रदेशवासियों को ही मिलेगा। हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने हर चुनौती का डटकर सामना किया और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। चारधाम यात्रा का ऐतिहासिक पुनर्निर्माण, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के पुनर्विकास, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट और हर गांव तक सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का श्रेय केंद्र सरकार और धामी सरकार की मजबूत साझेदारी को जाता है। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग समाज में जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन धामी सरकार के लिए प्रदेश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने साफ संदेश दिया है कि उत्तराखंड की पहचान एक समरस, प्रगतिशील और शांतिप्रिय प्रदेश की है और यह छवि कोई धूमिल नहीं कर सकता। प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा, तीन साल का ये सफर सिर्फ शुरुआत है। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड विकास के नए शिखर छूएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ‘सशक्त और आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *