देहरादून– पटाखों के धुएं का प्रभाव कम होने से कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। हालांकि हरिद्वार में दिवाली के बाद भी स्थिति ज्यादा सुधरी नहीं है। देहरादून के घंटाघर क्षेत्र का भी यही हाल है।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में दिवाली के एक हफ्ते तक वायु प्रदूषण की निगरानी की जाएगी। दिवाली के बाद 25 अक्टूबर के आंकड़ों पर गौर करें तो देहरादून में नेहरू कॉलोनी और घंटाघर के डाटा के आधार पर एवरेज एक्यूआई 195 दर्ज किया गया, जो मध्यम स्तर है, लेकिन घंटाघर क्षेत्र की बात करें तो 25 अक्टूबर को वायु प्रदूषण का स्तर 202 एक्यूआई रहा। दिवाली के दिन देहरादून में एवरेज एक्यूआई 247 रहा था। वहीं बुधवार को नेहरू कॉलोनी में 188 एक्यूआई रहा, जो दिवाली के दिन 242 रहा था। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है। जबकि घंटाघर क्षेत्र में स्थिति ठीक होने में समय लगेगा। ट्रैफिक का दबाव भी इसका प्रमुख कारण है।

हरिद्वार में बुधवार को 204 एक्यूआई दर्ज किया गया। यहां दिवाली में 223 एक्यूआई रहा था। दिवाली के अगले दिन भी वायु प्रदूषण के स्तर में ज्यादा कमी नहीं देखी गई। बाकी शहरों की बात करें तो ऋषिकेश, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर में वायु प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है। यहां वायु प्रदूषण का स्तर खराब से घटकर मध्यम पर आ गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि का कहना है कि दिवाली के एक स्पताह बाद तक थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग कराई जाएगी। मौसम शुष्क होने की वजह से कुछ दिन का समय स्थिति साफ होने में लग सकता है।
दिवाली के बाद स्थिति
दून घंटाघर 202 एक्यूआई (खराब)
नेहरू कॉलोनी 188 एक्यूआई (मध्यम)
देहरादून औसतन 195 एक्यूआई (मध्यम)
ऋषिकेश 164 एक्यूआई (मध्यम)
हरिद्वार 204 एक्यूआई (खराब)
काशीपुर 132 एक्यूआई (मध्यम)
हल्द्वानी 130 एक्यूआई (मध्यम)
रुद्रपुर 128 एक्यूआई (मध्यम)
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cabinet-minister-rekha-arya-took-a-big-resolution-in-the-month-of-sawan/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=bd0IOvTHTF8&t=58s