“पुनीत सागर अभियान”
“पुनीत सागर अभियान” “11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी “, डी. बी. एस. (पी.जी) कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स ने ए. एन. ओ. कैप्टन. डॉक्टर. महिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैडेट्स के द्वारा 19 सितंबर 2023 को रिस्पना नदी के नालापानी जाकर जो अपना वजूद खोने के कगार पर है को पुनर्जीवित करने के लिए साफ – सफाई अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने पोस्टरो एवं बैनरों के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक करने के साथ – साथ 18 किलो वेस्ट इकट्ठा किया और उसकी प्रोसेसिंग करने हेतु उसे “वेस्ट ववॉरियर सोसाइटी” को दिया गया ताकि उसको पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग किया जा सके । इस कार्य के लिए कैड्टस को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
और एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक नुकड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसका विषय था “से येस टू हेल्थी लाईफ एण्ड नो टू प्लास्टिक” । इस नाटक मैं कैडेट्स ने नाटक के द्वारा और नारो के द्वारा सब को जागरूक कया। कैडेट्स ने नाटक द्वारा ये भी बताया की हम सब कैसे जीवन को स्वस्थ बना सकते है, केडेट्स ने सबको जागरूक किया की हमे भर का खाना यानी” फास्ट फूड ” को कम करना चाइए और घर का पौष्टिक खाना खाना चाइए ताकि हम सब अपने जीवन को स्वस्थ और दीर्घ आयु बना सके । कैडेट्स ने नाटक द्वारा ये भी बताया की हमे कूड़ा खाई भी नहीं फेकना चाइए। कूड़े से भी कई सारी बीमारियो फेलती है। कूड़े की वजह से बैक्टीरिया फैलने का खतरा है, जॉन्डिस, डायरिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। कैड्टेस ने नाटक के द्वारा बताया कि हमे कभी भी कूड़ा कूड़े दान मैं ही फेकना चाइए । ताकि सभी स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहे।