Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह मामला लालू की एक्स पर एक पोस्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें बिहार को दुष्कर्म के बराबर बताया गया है। जानें पूरा मामला…।
बिहार की एक अदालत में सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज की गई। इसमें उन्होंने राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं को उजागर किया था
स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरपुर की अदालत में याचिका दायर की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए जाने पर आपत्ति जताई।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को साझा किए गए पोस्ट में राजद अध्यक्ष ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए बार-बार ‘बिहार दुष्कर्म के बराबर है’ लिखा था।
राजनेताओं, फिल्मी सितारों और यहां तक कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के खिलाफ मुकदमे के लिए चर्चा में रहने वाले अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने तर्क दिया है कि लालू यादव के पोस्ट ने ‘बिहार के सभी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है’। इसके लिए ओझा ने अदालत से भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत राजद सुप्रीमो पर मुकदमा चलाने का आग्रह किया है।
वहीं, अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 24 अक्तूबर की तारीख तय की है।