बिहार में जागरण के दौरान किशोर की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी; एक की हालत गंभीर, नाक में लगी गोली।

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लौंडा नाच का आयोजन किया गया था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में अंडा विक्रेता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकमपुर गांव निवासी राजेश मांझी का 16 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। जबकि जख्मी अंडा विक्रेता उसी गांव के स्वर्गीय चंद्रदेव मांझी का पुत्र राजेश मांझी उर्फ पुलु मांझी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस निर्मम हत्या से पूरे गांव के लोग सहमे हुए हैं।

मृतक के पिता राजेश मांझी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर गुरुवार की रात्रि में  देवी स्थान पर जागरण सह लौंडा नाच का आयोजन किया गया  था। जो घर के पास ही स्थित है। हम दोनों पिता- पुत्र भी जागरण देखने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान मेरा पुत्र कार्यक्रम के बगल में अंडा विक्रेता के ठेला से लगभग एक बजे रात्रि में अंडा खरीदने गया था। उसी समय छह से सात की संख्या में गांव के ही कुछ युवक आए और मेरे पुत्र के सिर में गोली मार दिया।गोली लगते ही मेरा पुत्र वही गिर कर लहूलुहान हो गया। वही गोली मेरे पुत्र के सिर को पार करते हुए उक्त अंडा विक्रेता पुलु मांझी के नाक को छूते हुए पार कर गई। इससे वह अंडा विक्रेता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में कर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच करते हुए मृतक प्रीतम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि पूर्व के रंजिश में उसके पुत्र की गोली मार हत्या की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़ित परिजनों ने सात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकयत दर्ज कराई गई है। इसके आलोक में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गोली से जख्मी हुए अंडा विक्रेता राजेश मांझी उर्फ पुलु मांझी ने बताया कि देवी स्थान पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा पर लौंडा नाच का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम स्थल के बगल में ही मैं ही अपना अंडा का ठेला लगाकर अंडा बेच रहा था। मृतक प्रीतम मेरे ठेला के बगल में खड़ा था और मैं आमलेट बना रहा था, तभी अचानक एक आवाज हुई। जैसे मुझे लगा कि छोटा वाला गैस सिलेंडर फट गया। लेकिन जब मैं अपना हाथ अपने मुंह पर ले गया तो लग रहा था कि मेरा नाक गायब है, और तड़ तड़ खून गिर रहा था। उसके बाद मैं बेहोश होकर गिर गया।
परिजनों का कहना है कि पिछले चार अगस्त को मृतक प्रीतम के घर के बगल में बंद घर के छत से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद हुआ था। इसमें विद्युत करंट से मौत होने की आशंका जताई गई थी। लेकिन, अब मृतक के परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि प्रीतम की हत्या गोली मार कर उसी युवक के परिजनों ने की है। इसकी विद्युत करंट लगने से मौत हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है। एफएसएल टीम की सीनियर साइंटिस्ट रत्ना ने बताया कि घटना स्थल से रक्त के नमूने इकट्ठा कर टीम ले जा रही है। जिसकी फॉरेंसिक लैब में जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *