सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत क्यों?

देहरादून:-  कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को प्रचार करने रामनगर आ रही प्रियंका गांधी वाड्रा पर भाजपा ने निशाना साधा। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक व सांसद नरेश बंसल ने तंज कसा, मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत क्यों हैं। राज्य में एक भी महिला को प्रत्याशी न बनाने को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागे। रिस्पना पुल स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में बंसल ने दावा किया कि ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली सफल और भव्य रही। उनके प्रेरणाप्रद एवं ओजस्वी भाषण के बाद भाजपा का पांचों सीटें 75 फीसदी से अधिक मतों से जीतना भी अब निश्चित हो गया है। पीएम के शंखनाद के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के बड़े नेता देवभूमि पहुंचकर मार्गदर्शन कर रहे हैं।

कहा, उनके विचारों और मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन तय योजना और रणनीति के तहत बूथ स्तर तक सक्रिय होकर काम कर रहा है।उन्होंने कांग्रेस पर भ्रम, झूठ एवं अफवाह फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रियंका के दौरे पर तंज कसा, चलो उनके किसी पहले बड़े नेता ने तो उत्तराखंड में जनता के सामने आने का साहस किया है।  कहा, अब चूंकि उनकी आने वाली नेता महिला हैं, लिहाजा चंद महत्वपूर्ण सवालों का जवाब तो उन्हें कार्यक्रमों में देना ही चाहिए। कहा, कांग्रेस नेता और सहयोगी पार्टियां, सनातन धर्म के नाश की बात तो करते ही थे, अब उनके भाई सनातनियों की आराध्य शक्ति को भी नष्ट करने की बात का दुस्साहस करते हैं। कहा, पार्टी की एक बड़ी नेत्री भाजपा की महिला उम्मीदवार पर अभद्र पोस्ट करती हैं।

सवाल किया, लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका कैसी लड़की हैं, जो महिलाओं के साथ अत्याचार एवं अपमान पर अपनी ही पार्टी में नहीं लड़ सकती हैं। उत्तराखंड में एक भी महिला को लोकसभा टिकट न देने को लेकर भी सवाल उठाया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, कमलेश रमन, संपर्क प्रमुख राजीव तलवार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *