हिमाचल में मानसून ने झमाझम बारिश के साथ प्रवेश कर लिया हैं। इस वर्ष सामान्य से तीन दिन बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने हिमाचल में दस्तक दी है। 26 जून को मानसून के हिमाचल में प्रवेश करने को सामान्य तारीख माना गया है। प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में सुबह से ही धुंध छा गई है और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मंडी के सरकाघाट में सबसे ज्यादा 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 2 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है।