गुरदासपुर सीमा पर माइन ब्लास्ट, BSF जवान घायल; पाकिस्तान बॉर्डर पर रेड अलर्ट

कलानौर:- बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी चौंतरा के इलाके में कंटीली तार के पार देश विरोधी तत्वों की ओर से लगाई गई माइन में से एक बम फटने से बुधवार को बीएसएफ का जवान सोहन सिंह जख्मी हो गया था। कंटीली तार के पार हुए बम धमाके के बाद बीएसएफ ने वीरवार को पाकिस्तान के साथ सटी पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

इसके अलावा बम ब्लास्ट वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बीएसएफ की ओर से खोजी कुत्तों की मदद से इलाके की जांच की जा रही है। इसके अलावा इलाके में मिले दो अन्य बम भी डिफ्यूज कर दिए गए हैं। फिलहाल ब्लास्ट वाले इलाके में किसानों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, वीरवार को गुरदासपुर से सटी पाकिस्तान सीमा पर सारा दिन सर्च अभियान के कारण किसी भी किसान को कंटीली तार के पार नहीं जाने दिया गया। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के तहत आती विभिन्न बटालियनों के अधिकारियों की ओर से कंटीली तार के पार पकी गेहूं की फसल को देखने जाने वाले किसानों व मजदूरों की गहनता के साथ चेकिंग की जा रही है।

बीएसएफ के जवान किसानों के साथ बैठकें कर उन्हें कंटीली तार के पार स्थित खेतों में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने के लिए कह रहे हैं। सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी के कारण कंटीली तार के पार पकी फसल की कटाई को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ सीमा पर पूरी तरह से चौकस है। किसानों को गेहूं की कटाई में पूरा सहयोग दिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद किसानों को जवानों के साथ कंटीली तार के पार जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

बुधवार रात को कंटीली तार के पार भारत-पाक आईबी के पास तीन बम पाए जाने के कारण बीएसएफ और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि बीएसएफ जवानों के बयान पर पुलिस थाना दोरांगला में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार ये बम पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी तत्वों ने लगाए थे। इसे लेकर विभिन्न टीमें बनाकर हर पहलु से मामले की जांच की जा रही है। उधर, बीएसएफ के अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *