नारनौल:- भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की यूनियन कार्यालय नसीबपुर में रविवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान सीताराम ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन किसान मजदूरों की 14 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली महापंचायत में भाग लेंगे। जिला प्रधान सीताराम ने कहा कि भवन निर्माण मजदूरों के पंजीकरण व हित लाभ के लिए लगाई गई। रामलीला मैदान महापंचायत में श्रमिक हितैषी ऐसे सभी मुद्दों को जोरदार ढंग से बुलंद किया जाएगा। इस अवसर पर भोला, विकास, पंकज, रोहित, दीपक, रमेश, सविता, सरोज आदि मौजूद रहे।