बारिश में भी G20 और वाई-20 की तैयारियों में जुटा MDDA, एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी कार्यों की कर रहें मॉनिटरिंग

देहरादून:-  उत्तराखंड के ऋषिकेश में होने वाले जी-20 (G-20 summit 2023) और वाई-20(Y-20 Summit) के कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एमडीडीए (MDDA) द्वारा दिन रात कार्य किए जा रहे है। ऋषिकेश में होने वाले कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए उसके आसपास के इलाकों,सड़कों को एमडीडीए द्वारा रंग-रोगन किया जा रहा है। उत्तराखंड में मौसम खराब है लेकिन मौसम की परवाह न करते हुए भी कर्मिकों द्वारा काम जारी है। वहीं लगातार बारिश के बाबजूद भी प्राधिकरण के अधिकारी भी लगातार मौके पर ही खड़े होकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।

बारिश में भी G20 की तैयारियों में जुटा MDDA
बारिश में भी G20 की तैयारियों में जुटा MDDA

एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी तथा सचिव मोहन सिंह बर्निया बार-बार ऋषिकेश और नरेंद्रनगर में होने वाले आयोजनों को लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा ले रहे है। ऐसे मौसम में कार्यों की रफ्तार धीमी न पड़ जाए इसके लिए स्वयं एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी तथा सचिव मोहन सिंह बर्निया कार्य वाले स्थानों पर उपस्थित रहकर कर्मिकों का हौसला बढ़ा रहे है। यहीं नहीं निरीक्षण कर अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी उनकी ओर से जारी किए जा रहे हैं।

मौक़े पर अधीक्षण अभियंता तथा अधिशासी अभियंता सहित पूरी टीम काम पर लगी हुई है जिसका नतीजा ये है कि रविवार से हो रही बारिश के बावजूद इन कार्यो की गति धीमी नहीं हो पाई है। वहीं इस संबंध में एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि इन सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के सामने पार्क का निर्माण, दीवारों उत्तराखंड के कल्चर पर रंगाई और चित्रकारी, सड़क के डिवाइडर पर प्लांटेशन, रानीपोखरी की तरफ वाली रोड के डिवाइडर पर भी प्लांटेशन और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क किनारे के घरों पर भी रंग-रोगन आदि किया जा रहा है। प्राधिकरण को दी गयी हर जिम्मेदारी को बेहतर तरीके और समय से करने के लिए पूरी मेहनत जारी है।

G20 की तैयारियों में जुटा MDDA,
G20 की तैयारियों में जुटा MDDA,

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/the-faith-of-the-devotees-did-not-waver-even-in-the-midst-of-rain-and-snowfall-crowds-thronged-for-darshan/

यह भी देखें:-https://www.facebook.com/parvatsankalpnews/posts/pfbid0JHUSG9UfCZgTGoTfETEcLkhm9UrbBsrVSQM68NoY487h2WQdTceiVgLcWf6m5sMMl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *