उत्तर प्रदेश:- नोएडा के सेक्टर 32 के ग्राउंड में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कूड़े में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस और दमकल विभाग एक्टिव हुआ। दरअसल स्पाइस मॉल के बगल में एक बिल्डर को यह जमीन मिली थी लेकिन उसने प्राधिकरण को वापस कर दिया है तब से यह खाली पड़ा हुआ।