Sitamarhi News: दुकान मालिक राजू ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपये की साइकिल और अन्य सामग्री नष्ट हो गई है। फिलहाल प्रशासनिक टीम मामले की जांच कर रही है।
सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला थानाक्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में शुक्रवार रात एक साइकिल स्टोर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना के समय बारिश हो रही थी, लेकिन आग इतनी तेज थी कि स्टोर से धुआं और लपटें निकलते देख आसपास के लोग सतर्क हो गए
जानकारी के मुताबिक, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसएसबी को सूचना दी। उसके बाद बेला थाना पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। बेला थाने की दमकल गाड़ी भी तुरंत पहुंची। फिर एसएसबी, पुलिस, दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि आसपास के लोग डर गए थे कि कहीं यह अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में न ले ले।
हालांकि, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को इसका संभावित कारण माना जा रहा है। दुकान मालिक राजू ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपये की साइकिल और अन्य सामग्री नष्ट हो गई है। फिलहाल प्रशासनिक टीम मामले की जांच कर रही है, ताकि आग के वास्तविक कारण का पता चल सके।